Jabalpur News: कांग्रेस ने पटवारी के आव्हान पर निकाला कैंडल मार्च
Jabalpur News: Congress took out a candle march on the call of Patwari

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी, जबलपुर ने गुरुवार की शाम कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च मालवीय चौक से आरंभ होकर सुपरमार्केट मार्ग से गुजरते हुए पुनः मालवीय चौक पर आकर संकल्प सभा के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा संचालित “वोट चोरों – गद्दी छोड़ो” जनसंघर्ष मुहिम के तहत किया गया।
कैंडल मार्च के समापन स्थल मालवीय चौक पर आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ ‘नाटी’ शर्मा ने कहा कि यह कैंडल मार्च जनादेश के सम्मान और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनता के वोट की ताकत किसी भी सत्ता से अधिक है, और जब-जब जनमत का अपमान हुआ है, कांग्रेस पार्टी ने अहिंसक और संवैधानिक तरीके से संघर्ष किया है और करती रहेगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कैंडल मार्च किसी व्यक्ति या दल के खिलाफ नहीं, बल्कि उस प्रवृत्ति के खिलाफ है जो लोकतांत्रिक संस्थाओं और मताधिकार को कमजोर करती है। “‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ जनता का नैतिक आह्वान है,” उन्होंने कहा, “जो पारदर्शिता, जवाबदेही और संवैधानिक मर्यादाओं की पुनर्स्थापना की मांग करता है।
” सभा के अंत में कांग्रेसजनों ने सामूहिक रूप से संकल्प दोहराया कि वे सत्य, अहिंसा और संवैधानिक दायरे में रहते हुए भ्रष्ट आचरण, चुनावी अनियमितताओं और संस्थागत दुरुपयोग के विरुद्ध संघर्ष जारी रखेंगे। कि चुनावी प्रणाली की पारदर्शिता सुनिश्चित करने, जिम्मेदार व्यक्तियों से नैतिक जवाबदेही तय कराने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के निष्पक्ष संचालन के लिए पार्टी हर वैधानिक और जनवादी माध्यम का उपयोग करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिनेश यादव, कौशल्या गोटिया, संजय यादव, विनय सक्सेना, अभिषेक चिंटू चौकसे ,सतीश तिवारी, कमलेश यादव, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, गुड्डू तमसेरवार ,अतुल बाजपेई, गुड्डू नबी, अनुराग गढ़वाल ,राजेश सोनकर, विवेक अवस्थी ,बृजेश दुबे, राजेंद्र पिल्ले, कपिल श्रीवास्तव ,सुशीलधार, मदीना अंसारी, इंदिरा पाठक तिवारी, विजय रजक, गुड्डू चौबे ,अकबर खान, समीम गुड्डू ,आरिफ बैग, रितेश गुप्ता (बंटी) रामदास यादव ,प्रिंस सलूजा विष्णु विनोदिया,प्रमोद पटेल, डिक्की जॉन, रविंद्र कुशवाहा,नरेंद्र सिंह पांडे, देवकी पटेल ,भावना निगम,राजू लेक, आजाद अंसारी, अरशद अली, खुर्शीद अंसारी, हुकुमचंद जैन, मनीष चंसोरिया, विवेक यादव ,पी,पी पटेल, अनुजश्रीवास्तव, मोइके अंसारी ,जगतमनी चतुर्वेदी, सोनू दुबे, रंजीत ठाकुर, अतुल जोसेफ, जग्गू विश्वकर्मा ,अनिल शर्मा, संजय बघेल, रमल विश्वकर्मा, संजू ठाकुर, मार्को बाबा ,राकेश चक्रवर्ती, अवधेश गुप्ता, आनंद यादव ,श्याम सुंदर करी, राजकुमार सोनी,विक्रम ठाकुर, पटेल राहुल कोरी ,संदीप जैन, आदि उपस्थित थे!