Jabalpur News: गूगल मैप से भटका ट्रक चालक, रेलवे के पुल नंबर 2 के हाइट गेज से भिड़ा, घंटों लगा रहा जाम

Jabalpur News: Truck driver deviated from Google Map, collided with height gauge of railway bridge number 2, jam remained for hours

Jabalpur News: गूगल मैप से भटका ट्रक चालक, रेलवे के पुल नंबर 2 के हाइट गेज से भिड़ा, घंटों लगा रहा जाम

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गुरूवार की रात लगभग 11.30 बजे रेलवे पुल नम्बर-2 से गुजर रहे एक डम्फर ने पुल के नजदीक लगे हाईट गेज को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते हाईट गेज बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। टक्कर लगने की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और ट्रक को जब्त कर लिया गया। इधर आज शुक्रवार की सुबह से रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा हाईट गेज के सुधार कार्य का काम शुरू किया गया। जिसके चलते रेलवे पुल नम्बर-2 से वाहनों का आवागमन दोनों तरह से बंद रहा।

वाहन चालक ने बताया कि ट्रक क्रमांक-सी.जी. 12 बीएम.5059 जो कि कोरबा से राखड़ लोडकर मनेरी जाना चाह रहा था, लेकिन गूगल मैप के चक्कर में रास्त भटक जाने के चलते वह शीला टॉकीज की तरफ से सीधे रेलवे पुल नम्बर-2 की तरफ आ गया और पुल पार करते समय हाईट गेज से टकरा गया। डम्फर और हाईट गेज की टक्कर इतनी जोरदार रही कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए।

नजदीक रहने वालों में से कुछ को लगा कि ट्रेन के निकलने पर रेलवे पुल को नुकसान हो गया है। पलक झपकते ही मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। इतने में जानकारी लगने पर आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई और ट्रक को जब्त कर लिया गया। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि दोषी वाहन चालक पर रेल अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।