Jabalpur News: देर रात त्रिमूर्ति नगर पहुंचे मंत्री राकेश सिंह, त्रिमूर्ति नगर हादसे के पीड़ित परिजनों से मिले...चार-चार लाख सहायता राशि दी जाएगी
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मनमोहन नगर स्थित शहरी सामुदायिक केंद्र परिसर में खुले टेंक में गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मृत्यु होने की जानकारी लगते ही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार की देर रात त्रिमूर्ति नगर पहुँचकर पीड़ित परिवारजनों से भेंट की तथा उन्हें ढांढस बंधाया।
लोक निर्माण मंत्री ने इस हृदय विदारक और स्तब्ध कर देने वाली घटना में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से भी शोक संवेदनायें व्यक्त की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घटना की जानकारी मिलने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए चार-चार लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की है।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से बच्चों के पार्थिव शरीर को कुण्डम ले जाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है ताकि परिवार अपने बच्चों का निवास स्थान पर अंतिम संस्कार कर सके। श्री सिंह ने जिला प्रशासन को घटना की आवश्यक जाँच के निर्देश भी दिये हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ अभिलाष पांडे, सिहोरा विधायक संतोष वरकड़े, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार भी लोक निर्माण मंत्री के साथ थे।