Jabalpur News: अपहरण के आरोपी को दबोचने निकली पुलिस टीम तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आयी, 1 की मौत 2 घायल
Jabalpur News: Police team which went out to nab the kidnapping accused got hit by a speeding Bolero, 1 dead and 2 injured
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर के बेलगाम यातायात ने बुधवार एक पुलिस जवान को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि यादव कालोनी चौकी में पदस्थ 40 वर्षीय पुलिसकर्मी अभिषेक शिंदे उस समय सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए जब वे पुलिस टीम के साथ अंधमुख बाईपास पर एक अपराधी को खोज रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात अपहरण के एक आरोपी को पकड़ने जा रहे पुलिसकर्मियों को सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक टक्कर में यादव कॉलोनी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक अभिषेक सिडे की इलाज के दौरान पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए एएसआई दानी सिंह और आरक्षक आशुतोष भारती का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय, एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह और सीएसपी कोतवाली रितेश शिव मेडिकल अस्पताल पहुंचे।
अधिकारियों ने घायलों की हालत की जानकारी ली और इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए। अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरा पुलिस महकमा सदमे और शोक में डूब गया है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -