Jabalpur News: रोड शो में मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव का जोरदार स्‍वागत, 23 करोड़ से बने नवीन शैक्षणिक भवन का किया लोकार्पण

Jabalpur News: रोड शो में मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव का जोरदार स्‍वागत, 23 करोड़ से बने नवीन शैक्षणिक भवन का किया लोकार्पण

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शिक्षा के मंदिर कागज की मार्कशीट देने मात्र नहीं बल्कि गुणवत्‍तापूर्ण एवं परिणाम उन्‍मुख शिक्षा को संस्‍थागत स्‍वरूप प्रदान करने का काम करते हैं। सरकार का लक्ष्‍य केवल भवन निर्माण नहीं बल्कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। सरकार उच्‍च शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है।

यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय महाकोशल स्‍वशासी अग्रणी महाविद्यालय परिसर में निर्मित नवीन शैक्षणिक भवन लोकार्पण एवं मेधावी विद्यार्थी सम्‍मान समारोह में कही। उन्‍होंने 13 करोड़ 37 लाख रुपये से तथा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के 10.05 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण किया।

इस लोकार्पण और सम्मान समारोह में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्‍यसभा सदस्‍य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक नीरज सिंह, संतोष वरकडे़ मंचासीन थे।

रोड़ शो में जगह-जगह हुआ स्वागत

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जबलपुर आगमन पर रोड शो किया गया। इसकी शुरूआत सांइस कॉलेज के सामने से हुई। इस दौरान सड़कों के आस-पास, सड़क के किनारे मंच बनाकर पुष्‍प वर्षा की गई। लोग मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव की एक झलक पाने को आतुर दिखे। लोगों में रोड शो को लेकर असीम उत्‍साह दिखाई दिया। जगह-जगह मुख्‍यमंत्री का जयकारे लगाये गये।

इस दौरान नगर निगम अध्‍यक्ष रिकुंज विज, भाजपा प्रदेश कोषाध्‍यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा नगर अध्‍यक्ष रत्‍नेश सोनकर, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्‍नर श्री रामप्रकाश अहिरवार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।