Jabalpur News: तिलहरी में फौजी के घर में घुसे चोर, सीसीटीवी फुटेज में आए नजर

Jabalpur News: तिलहरी में फौजी के घर में घुसे चोर, सीसीटीवी फुटेज में आए नजर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत तिलहरी स्थित एक फौजी के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया। जहां से चोर नगदी और जेवरात ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि तिलहरी निवासी तपन कुमार राव ने बताया कि उनके बड़े भाई भारतीय सेना में हैं और तिलहरी चग्गर फार्म में रहते हैं। जो कि सपरिवार शहर से कहीं बाहर गए हुए हैं। जहां उनके सूने मकान में बीती रात दो चोरों ने धावा बोला और अलमारी के लॉकर से करीब 8 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात ले गए।

आज सुबह जब पड़ोसियों की नजर उनके मकान के टूटे हुए ताले पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल सूचना दी। जिसके बाद तपन ने मौके पर पहुंचकर घर की स्थिति देखी और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DS1zJNcEcYN/?igsh=b2w0bnIwNjNveWky