Jabalpur News: नहर किनारे मिली महिला की लाश, हत्या कीआशंका
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पनागर में नहर किनारे महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पनागर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि सुलोचना बाई नाम की महिला एक पोल्ट्री फार्म में रहकर काम करती थी।
शनिवार को परिजनों से यह बाजार करने के लिए कहकर निकली थी और उसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद अब महिला की लाश नहर किनारे पड़ी मिली है उसकी गले में चोट के भी निशान है। जिससे मामला हत्या का लग रहा है। महिला सुलोचना बाई कुंडम की रहने वाली है और फिलहाल पनागर में रहकर काम करती थी पनागर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार का कहना है की प्रथम दृश्य मामला हत्या का लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी उनका कहना है कि महिला के परिजनों से और आसपास के इलाकों में यह पता करने की कोशिश की जा रही थी कि महिला किसके साथ यहां पर आई थी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।