Jabalpur News: को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में मजदूर यूनियन को मिली ऐतिहासिक जीत , सभी 11 सीटों पर जमाया कब्जा
Jabalpur News: Mazdoor Union got a historic victory in the co-operative society elections, captured all 11 seats

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी जबलपुर (ओएफजे) में आज बुधवार को हुए को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में मजदूर यूनियन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सोसायटी संचालक मंडल सदस्य के तौर पर यूनियन समर्थित सभी 11 उम्मीदवारों विजयी रहे। सर्वाधिक मत मजदूर यूनियन के मनोज साहू ने प्राप्त किए उन्हें 242 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर राकेश दुबे रहे जिन्हें 237 वोट मिले।
दरअसल, 11 सदस्यी जीआईएफ को-ऑपरेटिव सोसायटी संचालक मंडल को 5 साल के लिए चुना जाता है। लिहाजा सोसायटी में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए निर्माणी में कार्यकर कर्मचारी संगठन जी-जान लगाकर जुटी हुई थीं। ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन (एआईडीईएफ)से जुडे़ मजदूर यूनियन ने सोसायटी चुनाव में सामान्य अनारक्षित पदों के लिए अरूणोदय उरमलिया,धर्मेंद्र कुमार,मधुसूदन दाहिया,राकेश दुबे,लक्ष्मण पांडे,धनंजय सिंह,मनोज साहू,महेंद्र साहू को मैदान में उतारा है। वहीं अनारक्षित महिला वर्ग की सीटों के लिए श्रद्धा आनंद,कविता सुल्तान व अनुसूचित जाति वर्ग की सीट के लिए राघवेंद्र सी को उम्मीदवार बनाया था। इस तरह मजदूर यूनियन ने तीन जेडब्ल्यूएम,1 चार्जमैन,1 सुपरवाइजर और 6 औद्योगिक कर्मचारियों को मैदान में उतरा गया था और चुनाव परिणाम मजदूर यूनियन के पक्ष में रहे।