Jabalpur News: क्षिप्रा एक्सप्रेस में सीटीआई को मिली धमकी, घबराए रेलवे अधिकारी ने जीआरपी में दर्ज करवाया मामला

Jabalpur News: CTI received threat in Kshipra Express, frightened railway officer got the case registered in GRP

Jabalpur News: क्षिप्रा एक्सप्रेस में सीटीआई को मिली धमकी,  घबराए रेलवे अधिकारी ने जीआरपी में दर्ज करवाया मामला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में सफर कर अपने अपको हाईप्रोफाइल बताने वाले आजकल रेलवे द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरों का दुरुपयोग करने पर उतारू हो गए हैं और एसी कोच अटेंडर,टीटीई एवं अन्य ट्रेन स्टाफ के साथ यात्रियों द्वारा बदसलूकी किये जाने के मामले अब लगातार प्रकाश में आने लगे हैं। हाल ही में ऐसा एक मामला ट्रेन क्रमांक 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस में बीना से कटनी मुड़वारा के बीच घटा। मामले में यात्री अभिषेक घोष पीएनआर नम्बर-8330358531 जो की कोच एच/1 के बी कूपा की बर्थ नम्बर-5,6 में अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था।

उसने पहले तो कोच अटेंडेन्ट एवं ओबीएचएस स्टाफ से अभद्रता की और बाद में जब डिप्टी सीटीआई प्रदीप कुमार दुबे यात्री की परेशानी पूछने के लिए उसके पास पहुंचे तो यात्री ने श्री दुबे के साथ न सिर्फ अभद्रता करते हुए बुरा भला कहा बल्कि सीपी ग्राम की साइड पर पीएमओ आॅफिस को मोबाइल फोन द्वारा शिकायत कर दी। यहां डिप्टी सीटीआई ने भी यात्री द्वारा उसके साथ की गई अभद्रता एवं गालीगलौज की लिखित शिकायत कटनी जीआरपी थाना में दर्ज करवा दी है।

डिप्टी सीटीआई प्रदीप कुमार दुबे ने जीआरपी को लिखित शिकायत देकर इस बात का उल्लेख भी किया है कि यात्री द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा मैं रेलवे बोर्ड में रेलमंत्री से तुम्हारी ऐसी शिकायत करूंगा कि तुमकोे मेरे पास आकर मेरे पैरों में गिरकर नाक रगड़ना पड़ेगा।

रेल सूत्रों की मानें तो अब डिप्टी सीटीआई,यात्री द्वारा दी गई धमकी के पश्चात काफी डरा हुआ है,उसको यह आशंका है कि यात्री अभिषेक घोस कहीं उसे झूठे केस में फंसाकर क्षति न पहुंचा दे।