Jabalpur Lokayukta: सहायक यंत्री को घूस की पहली किस्त लेते दबोचा

Jabalpur Lokayukta: सहायक यंत्री को घूस की पहली किस्त लेते दबोचा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर/मंडला।मैटने॔स और रिपेयरिंग के बिल भुगतान के बदले 56 हजार की रिश्वत मांग रहे कार्यालय नजातीय कार्य विभाग के सहायक यंत्री को घूस की पहली किस्त लेते आज लोकायुक्त ने पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक आवेदक रौशन कुमार तिवारी ने लोकायुक्त जबलपुर को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि फर्म बोरिंग बिल्डर्स ने वर्ष 24 में आदिवासी जनजातीय विभाग मंडला में रिपेयर एवं मेंटीनेन्स का कार्य किया था।जिसके बिल भुगतान के एवज में सहायक यंत्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा ₹56000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी ।

आज गुरुवार को आरोपी सहायक यंत्री को प्रथम किश्त के रूप में ₹20000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में दल प्रभारी निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक शशिकला मस्कुले, एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।