Jabalpur News: मोटर साइकिल सवार युवक उछलकर नहर में गिरा, सुबह मिली लाश
Jabalpur News: A youth riding a motorcycle jumped and fell into the canal, dead body found in the morning.

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रविवार की देर रात दोस्त के साथ घर जा रहे मोटर साइकिल सवार युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई। सुबह नहर में उसकी लाश उतराते मिली। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंगेली निवासी लवकुश गोटियां नामक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल से रविवार की रात करीब साढ़े बारह बजे घर लौट रहा था। तभी उनकी मोटरसाइकिल बारहा गांव के पास मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा भिड़ी और उछलकर लवकुश गोटियां बरगी बांध की नहर में जा गिरा।
रात के अंधेरे में काफी तलाश के बाद भी लवकुश का पता नहीं चला। जिसके बाद आज सोमवार की सुबह फिर उसकी तलाश शुरू की गई। नहर में पानी नहीं छोड़े जाने के चलते लवकुश का शव जिस जगह दुर्घटना हुई थी, उसके नजदीक ही पानी में उतराता हुआ मिला। शव को नहर से निकालने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।