Jabalpur News: रांझी में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को चाकू मारने वाले बदमाश गिरफ्तार

Jabalpur News: Miscreants who stabbed 5 members of the same family in Ranjhi arrested

Jabalpur News: रांझी में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को चाकू मारने वाले बदमाश गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थानाक्षेत्र के बड़ा पत्थर में एक ही परिवार के पांच लड़कों पर चाकू से हमला कर लहुलुहान करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर सत्यम साहू, विवेक कोल, मोनू शुक्ला को बुधवार की दोपहर 1 बजे गिरफ्तार कर झंडा चौक से जुलूस निकाला। गिरफ्तार हुए बदमाश क्षेत्र के आदतन अपराधी है।जिनके विरुद्ध थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि 1 मई की रात करीब एक बजे नई बस्ती सुभाष नगर में रहने वाला राज सिंह रिश्ते में लगने वाले अपने भाई निखिल, मोहित, आयुष और देव सिंह के साथ ग्राम झुरझुरु स्थित अपने खेत से खाना खाकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वे लोग बड़ा पत्थर के पास पहुंचे, सामने से सत्यम साहू और तीन अन्य लड़के आ रहे थे।

 जिन लोगों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करने लगे थे। विरोध करने पर सत्यम और उसके साथियों ने मिलकर पांचों पर चाकूओं से हमला कर दिया था। घटना में उन पांचों को गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।