Jabalpur News: सुरक्षा संस्थानों में 8 वें केंद्रीय वेतन आयोग के जल्द गठन की उठी मांग, डिमांड अटेंशन डे मनाया गया

Jabalpur News: सुरक्षा संस्थानों में 8 वें केंद्रीय वेतन आयोग के जल्द गठन की उठी मांग, डिमांड अटेंशन डे मनाया गया

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कंफेडरेशन ऑफ डिफेंस रिकग्नाइज्ड एसोसिएशन्स (CDRA) जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत 40 से अधिक मान्यता प्राप्त सेवा संघों का प्रतिनिधित्व करता है उसके द्वारा पूरे देश के सभी रक्षा प्रतिष्ठानों, इकाइयों और कारखानों में डिमांड अटेंशन डे मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8 वां सीपीसी) का शीघ्र गठन कराना तथा उसकी सिफारिशों को 1 जनवरी 2026 से प्रभावी रूप से लागू कराना है।

सेड्रा के आह्वान पर गन कैरिज फैैक्टरी (जीसीएफ) जबलपुर में एआईएएनजीओ,आईओएफजीओए ने यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। कर्मचारियों ने 8वें वेतन आयोग के गठन हेतु मांग-बैज धारण किए तथा पूर्व अनुमति एवं सूचना के उपरांत दोपहर अवकाश के दौरान मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। जिसे रक्षा सचिव के माध्यम से वित्त सचिव, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार तक अग्रेषित करने का अनुरोध किया गया।

उल्लेखनीय है कि 7 वां केंद्रीय वेतन आयोग 28 फरवरी 2014 को गठित किया गया था, जो इसके प्रभावी होने की तिथि (1 जनवरी 2016) से लगभग दो वर्ष पूर्व था। किंतु 8वें वेतन आयोग के मामले में ऐसी प्रोएक्टिव पहल नहीं की गई, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुकेश बट्टी,अजय सिंह, दुर्गेश विश्वकर्मा,बसंत सतनामी, पंकज रंजन आदि कई सदस्य उपस्थित थे।

इधर,ओएफके महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में कंफेडरेशन आफ डिफेंस रिकग्नाइज्ड एसोसिएशन्स (सीडीआरए) से संबंधित दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खमरिया के मुख्य महाप्रबंधक शैलेश वगैरवाल के माध्यम से स्क्रेट्री डीपी भारत सरकार रक्षा मंत्रालय एवं सचिव वित्त मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अविलंब 8 वां वेतन मान अविलंब केंद्रीय सरकारी कर्मचारी घोषित करने की अधिसूचना जारी करने एवं 1 जनवरी 2026 से समय पर लागू किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर संघ की ओर से अजय यादव, सतेन्द्र सिंह , व्ही सजीव, एम भट्टाचार्जी डी.सी. पांडे,अजय चौहान जय शंकर सिंह, धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।