Jabalpur News: सड़क किनारे मृत मिली मादा हाथी, जबलपुर के वेटरनरी डॉक्टर खोलेंगे मौत का राज
Jabalpur News: Female elephant found dead on the roadside, veterinary doctors of Jabalpur will reveal the secret of death

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जंगल से भटकर आए हाथियों को लेकर वन विभाग खासी सतर्कता बरत रहा है। शहडोल में हुई घटना के बाद तो सतत निकरानी रखी जा रही है। इस बीच ढ़ीमरखेड़ा के ग्राम कोसमघाट में एक मादा हाथी के मृत मिलने से हड़कम मचा हुआ है। दरअसल, मादा हाथी की मौत सभी के लिए रहस्यी बनी हुई है।
लिहाजा स्थानीय वन विभाग व प्रशासन ने जबलपुर नानाजी देशमुख वेटरनरी युनिवर्सिटी से संपर्क साधा और फारेंसिंक जांच के लिए चिकित्सकों की टीम की मदद मांगी। जिसके बाद 5 सदस्यीय चिकित्सकीय दल ने मौके पर पहुंच मादा हाथी का पोस्ट मार्टम किया और फारेंसिक जांच के लिए आवश्यक अंग अवशेषों को एकत्रित किया है। सेंपल को सागर फारेंसिक जांच लैब भी भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कोसमघाट में मृत मिली मादा हाथी का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें नानाजी देशमुख वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर के डॉक्टरों की टीम में डॉ.अमोल रोकड़े डॉ.अनूप वैश्य डॉ. रवि सोनी डॉ. निधि राजपूत एवं डॉक्टर हिमांशु जायसवाल शामिल थे।
विकास निगम कुंडम परियोजना के संभागीय प्रबंधक राहुल मिश्रा ने बताया कि करीब 58 वर्षीय मृत मादा हाथी की मौत की घटना हुई है। पीएम के बाद जबलपुर डिप्टी कलेक्टर प्रगति तन्वी, क्षेत्रीय प्रमुख महाप्रबंधक बृजेंद्र झा की उपस्थिति में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की गई।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत का खुलासा होगा कि आखिर किन कारणों से मौत हुई है। वहीं हाथी की मालिक टीकमगढ़ की महिला बताई जा रही है। जिसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।