Jabalpur News: जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को चेताया, मुद्दों का समय सीमा करना होगा निराकरण
Jabalpur News: In the meeting of the District Planning Committee, the Minister in-charge warned the officials, the issues have to be resolved within the time limit

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण तत्परता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गुरुवार को यहां कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री देवड़ा ने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों का समय सीमा तय कर समाधान करना होगा।
यदि किसी मुद्दे का निराकरण जिला स्तर पर संभव नहीं है तब उसे तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाये ताकि शासन स्तर से हल करने के प्रयास किये जा सकें। जिला योजना समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं श्री देवड़ा ने जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 सहित जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा की तथा सिविल डिफेंस प्लान के क्रियान्वयन पर योजना समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की।
शहर की यातायात व्यवस्था, शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार, यात्री बसों के शहर में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ। इस के साथ ही नवनिर्मित राँझी में स्टेडियम का नामकरण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी खेल परिसर के नाम पर करने तथा पनागर जनपद पंचायत के ग्राम खिरियाकला के शासकीय हाई स्कूल का नाम इस स्कूल के लिए जमीन दान करने वाली श्रीमती राधिका पटेल एवं श्रीमती लक्ष्मी पटेल के नाम करने के प्रस्ताव का अनुमोदन भी बैठक में किया गया।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने लोगों की समस्याओं के निराकरण और विकास की योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये जन प्रतिनिधियों और सबंधित विभागों के अधिकारियों के बीच निरन्तर संवाद की जरूरत बताई। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और योजना समिति के सदस्यों से निरन्तर संपर्क में रहने तथा उनके द्वारा दिये गए सुझावों पर उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, डॉ अभिलाष पांडे, विधायक लखन घनघोरिया, नीरज सिंह, संतोष वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत, सीईओ स्मार्ट सिटी अनुराग सिंह उपस्थित थे।