Jabalpur News: अब्दुल ने मौत के घाट उतारा था लक्ष्मी को,देवताल पहाड़ी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

Jabalpur News: Abdul had killed Lakshmi, police revealed the Devtal hill murder case

Jabalpur News: अब्दुल ने मौत के घाट उतारा था लक्ष्मी को,देवताल पहाड़ी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। खजुराहो से मजदूरी करने आयी 18 वर्षीय युवती की जबलपुर के देवताल पहाड़ी पर गत शुक्रवार की दोपहर चाकू मारकर हुई हत्या के मामले पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो यह हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी। मृतिका के प्रेमी 19 वर्षीय अब्दुल समद ने हत्याकांड को अंजाम दिया था।

बताया जाता है कि आरोपी अब्दुल समद ने वारदात से दो दिन पहले ही हत्या का प्लान बनाया था। वह शुक्रवार की सुबह नागपुर से जबलपुर पहुंचा, जहां उसने कई बार लक्ष्मी को कॉल किया, एक बार युवती ने फोन पिक किया तो आरोपी ने कहा कि वह अंतिम बार मिलने के लिए जबलपुर आया है, कहां पर मुलाकात हो सकती है। लड़की ने उसे दोपहर 12 बजे देवताल की पहाड़ी पर बुलाया।

अब्दुल पहाड़ी पर पहले ही पहुंच चुका था। शौच के बहाने जैसे ही युवती अब्दुल से मिलने पहुंची तो दोनों का विवाद हो गया। अब्दुल इस बात से नाराज था कि मोबाइल उसने खरीदकर दिया था, पर वह कहीं और बात करती थी।

लक्ष्मी जैसे ही शोर मचाते हुए वहां से जाने लगी तो अब्दुल ने चाकू निकाला और सबसे पहले उसका गला रेत दिया, इसके बाद आरोपी ने पेट में चाकू मारकर हत्या की और फिर मौके से फरार हो गया। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस हत्याकांड को सुलझाया।

आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में लक्ष्मी अपने परिवार के साथ नागपुर काम करने गई थी, जहां अब्दुल की उसी बिल्डिंग में पानी सप्लाई के दौरान उससे दोस्ती हुई।

फरवरी में काम खत्म होने के बाद जब लक्ष्मी खजुराहो लौट रही थी, तो अब्दुल ने उसे 10 हजार का मोबाइल गिफ्ट किया और फोन पर बात होती रही। 5 मई तक सब ठीक था, उसके बाद लक्ष्मी उसका कॉल कट दिया करती और फोन इंगेज हो जाता था और फिर कॉल उठाना बंद कर दिया। यही अब्दुल को नागवार गुजरा और उसने इस वारदात को अंजाम दिया।