Jabalpur News: संत मोरारी बापू ने ओशो ध्यान स्थली और ओशो पथ का महापौर के साथ किया लोकार्पण
Jabalpur News: Saint Morari Bapu inaugurated Osho Meditation Place and Osho Path along with the Mayor.
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। विश्व प्रसिद्ध राम कथा वाचक और परम पूज्य संत श्री मोरारी बापू ने गुरुवार को ओशो ध्यान स्थली और ओशो पथ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जबलपुर को संस्कारधानी के साथ-साथ धर्मधानी भी बताया और शहर के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया।
लोकार्पण के अवसर पर अपने उद्बोधन में संत मोरारी बापू ने कहा कि “जबलपुर संस्कारधानी ही नहीं धर्मधानी भी है।“ उन्होंने ओशो ध्यान स्थली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “ओशो ध्यान स्थली के साथ मौलश्री वृक्ष भी धर्म और अध्यात्म के प्रतीक हैं।"
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे शहर के लिये सौभाग्य की बात है कि विश्व प्रसिद्ध संत मोरारी बापू जैसे परम संत राम कथा का वाचन कर रहे हैं और शहर को अपना सान्निध्य प्रदान कर रहे हैं।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, विवेक राम सोनकर, दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, पार्षद श्रीमती लवलीन आनंद, कमलेश अग्रवाल, जितेन्द्र कटारे, श्रीमती मधुवाला सिंह, श्रीमती प्रतिभा भापकर, श्रीमती अर्चना सिसोदिया, श्रीमती सोनिया रंजीत सिंह के साथ उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।