Jabalpur News: रॉयल सिटी कॉलोनी में फायरिंग से हड़कंप, मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी में पदस्थ अधिकारी को राइफल सहित थाना ले गई पुलिस

Jabalpur News: Firing in Royal City Colony caused commotion, police took the officer posted in Medical Super Specialty along with the rifle to the police station

Jabalpur News: रॉयल सिटी कॉलोनी में फायरिंग से हड़कंप, मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी में पदस्थ अधिकारी को राइफल सहित थाना ले गई पुलिस
Jabalpur News: रॉयल सिटी कॉलोनी में फायरिंग से हड़कंप, मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी में पदस्थ अधिकारी को राइफल सहित थाना ले गई पुलिस

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। भेड़ाघाट चौकीताल की रॉयल सिटी कॉलोनी देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठी। गोलियां चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस छानबीन करते एक युवक को राइफल और गोली के 3 खोखा के साथ पकड़ा है।

 प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि रात में एकाएक गोलियां चलने लगीं, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, जिसके बाद डायल-100 में कॉल किया गया है। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि रॉयल सिटी कॉलोनी चौकीताल में फायरिंग होने की सूचना मिली थी।

गोली चलने की आवाज वाले घर में पहुंची पुलिस को आदित्य तिवारी नामक व्यक्ति मिला है। आदित्य ने बताया कि वह मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी में पदस्थ हैं और उनकी राइफल लायसेंसी है। पुलिस को मौके से गोली के 3 खोखे मिले हैं। प्राथमिक कार्रवाई में राइफल जप्त करते हुए आदित्य तिवारी से फायरिंग के संबंध में पूछताछ की जा रही है।