Jabalpur News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संत राघव देवाचार्य को धमकाने वाला गिरफ्तार
Jabalpur News: The person who threatened Sant Raghav Devacharya on social media platform has been arrested

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर दिगंबर अखाड़ा के जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को धमकियां देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला नाबालिग छात्र निकला। वहीं सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि स्वामी राघव देवाचार्य द्वारा सोशल मीडिया एक जान मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मदन महल थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने मुख्य नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। शेष लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर अचानक धमकियां मिलने का सिलसिला 8 अप्रैल के बाद से शुरू हुआ है। बताया जाता है कि अब्दुल मजीद नामक व्यक्ति ने बूढ़ी माता पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद 9 अप्रैल को सराफा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
स्वामी राघव देवाचार्य ने इस मामले में कड़ा विरोध जताया था, जिसके चलते 11 अप्रैल को आरोपी अब्दुल मजीद की गिरफ्तारी हुई और उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई। जिसके बाद से स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।