Jabalpur News: पनागर के छतरपुर तालाब में उतराया मिला मानव भ्रूण, पुलिस ने शुरू की जांच

Jabalpur News: Human fetus found floating in Chhatarpur pond of Panagar, police started investigation

Jabalpur News: पनागर के छतरपुर तालाब में उतराया मिला मानव भ्रूण, पुलिस ने शुरू की जांच

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पनागर के छतरपुर तालाब में एक भ्रूण उतराता मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।मामले की सूचना पनागर पुलिस को दी गई। पनागर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को तालाब के बाहर निकलवाया।

बताया जाता है कि भ्रूण पूर्ण विकसित हो गया था। अब इसको तालाब में किसने फेंका और यहां पर कैसे आया यह जांच का विषय है। फिलहाल पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। नवजात को तालाब में किसने फेंका जांच के बाद पता चल सकेगा। फिलहाल पनागर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।