Jabalpur News: शराब दुकानों को लेकर चौतरफा विरोध, बरगी में भाजपा विधायक निकले पदयात्रा पर तो आईएसबीटी शराब दुकान को लेकर कलेक्टर पहुंचा सामाजिक संगठन

Jabalpur News: All-round protest against liquor shops, BJP MLA went on a padyatra in Bargi, while a social organization reached the collector regarding the ISBT liquor shop

Jabalpur News: शराब दुकानों को लेकर चौतरफा विरोध, बरगी में भाजपा विधायक निकले पदयात्रा पर तो आईएसबीटी शराब दुकान को लेकर कलेक्टर पहुंचा सामाजिक संगठन

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शराब दुकानों के खोलें जाने को लेकर विरोध हो रहा है। बरगी में तो क्षेत्रीय भाजपा विधायक खुद पदयात्रा पर निकल पड़े हैं। वहीं जबलपुर के मुख्य बस स्टैंड (आईएसबीटी) के पास खुली नई शराब दुकान का विरोध तेज हो गया है।

मंगलवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी ने बताया कि आधा किलोमीटर के दायरे में चार शराब दुकानें हैं। इससे क्षेत्र में शराबियों की भीड़ जमा रहती है। महिलाओं और युवतियों को छेड़खानी का सामना करना पड़ता है। विरोध करने पर विवाद की स्थिति बनती है।

आईएसबीटी में देश के विभिन्न हिस्सों से यात्री आते हैं। रात में बसों का इंतजार करने वाली महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय है। शराब दुकान के कारण आसपास ओपन बार बन जाने की आशंका है। लोधी ने याद दिलाया कि प्रदेश सरकार ने पहले 17 जिलों में शराब बंदी की घोषणा की थी।

इसमें जबलपुर भी शामिल था। लेकिन अब जबलपुर का नाम इस सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने जबलपुर को नशामुक्त बनाने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर शराब दुकान नहीं हटाई गई, तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।