Jabalpur News: वेलकम ढाबा में पुलिस ने मारा छापा, बड़ी मात्रा शराब बरामद

Jabalpur News: Police raided Welcome Dhaba, recovered large quantity of liquor

Jabalpur News: वेलकम ढाबा में पुलिस ने मारा छापा, बड़ी मात्रा शराब बरामद

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पनागर थानांतर्गत नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबा में बिना लायसेंस के शराब पिलाई जा रही थी। जहां दबिश देकर पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यहां से बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है।

पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि मुखबिर ने जानकारी दी कि नेशनल हाईवे पास वेलकम ढाबा का संचालक बिक्री बढ़ाने के लिए हुजेफा उर्फ मन्टू खान ढाबा में शराब पिला रहा है। मौके पर दबिश दी गई तो वहां कई लोग शराब पीते हुए मिले।

संचालक से लायसेंस के बारे में पूछा गया तो लायसेंस न होना बताया गया। पुलिस ने मौके से 5 लीटर 190 एमएल अंग्रेजी शराब, 2 लीटर 880 एमएल देशी शराब, 1 लीटर 300 एमएल बीयर जब्त की है। आसपास के ढाबा संचालकों को भी किसी भी हालत में शराबखोरी न कराने की नसीहत दी गई है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/swUcHS5C2Iw