Jabalpur News: गाजीनगर में देर रात आग भड़की आग, चपेट में आया ट्रक
Jabalpur News: Fire broke out late night in Ghazinagar, truck caught fire

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गाजीनगर झुग्गी बस्ती में एक कचरे के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि वहां खड़ा एक ट्रक भी आग की चपेट में आकर जल गया। घटना के कारण घंंटों तक क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
पूर्व पार्षद सैय्यद ताहिर अली ने बताया कि लेमा गार्डन एक और एच ब्लॉक के सामने नगर निगम ने अस्थाई कचरा घर बना दिया है, जहां पड़े कचरे में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और फैलने लगी।
इसी बीच एक ट्रक में भी आग लग गई, जिससे दहशत और ज्यादा फैल गई। हालांकि वहां मौजूद कु छ लोगों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम जल्द से जल्द वहां से कचरा घर नहीं हटाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DIdWG-bhurk/?igsh=MWt2MzV5eGoxbDcw