Jabalpur News: नर्मदा रोड -भैसासुर बाबा मार्ग से हटाएं गए सब्जी- मांस विक्रेताओं ने कैंट बोर्ड कार्यालय में दिया धरना
Jabalpur News: Vegetable and meat vendors removed from Narmada Road-Bhaisasur Baba Marg staged a protest in the Cantt Board office.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कैंट नर्मदा रोड - भैंसासुर बाबा मार्ग से मंगलवार को हटाए गए सब्जी व मांस विक्रेताओं ने आज बुधवार को कैंट बोर्ड कार्यालय में धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि बिना नोटिस दिए उन पर कार्रवाई की गई। जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है।
व्यापारियों का कहना था कि पिछले 30 वर्षों से भैसासुर मार्ग पर स्थित फिश, चिकिन एवं सब्जी मार्केट का संचालन कैंट बोर्ड के द्वारा कराया जा रहा था। जिसमें सन् 2014 में पुनः आवंटित करके बोर्ड के द्वारा बराबर हर माह का किराया नियमित रूप से लिया जा रहा था। जैसा कि शासन के आदेश अनुसार मास एवं मछली को बंद में ढांक कर बेचने के आदेश का भी पालन किया जा रहा था। इसके बाद भी 17 दिसंबर को अचानक बोर्ड का अमला बिना नोटिस दिए पुलिस बल के साथ आकर आनन-फानन में तोड़फोड करने लगा।
जिससे व्यापारियों कि लाखों रूपये की क्षति हुई है। जिससे समस्त व्यापारियों एवं उनके गरीब परिवारों का मात्र एक साधन सिर्फ यह दुकान थी। अन्यथा उनके पास कोई और दुसरा व्यापार नही है जिससे उनके भुखे मरने का अंदेशा है।
व्यापारियों की मांग है कि नुकसान की भरपाई कैंट बोर्ड करें एवं उन्हें अन्य जगह पर विस्थापित करे। जैसा शासन के आदेश के अनुसार फिश, चिकिन एवं सब्जी मार्केट बनाई जाए ।
काफी देर चले धरने के बाद कैंट बोर्ड सीईओ अभिमन्यु सिंह सामने आए और व्यापारियों से चर्चा कर आश्वासन दिया कि जो भी नियमानुसार संभव होगा किया जाएगा। व्यापारियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व बोर्ड मेंबर अमर चंद बावरिया ने बताया कि सीईओ अभिमन्यु सिंह ने 10 दिनों के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। ऐसा न होने पर व्यापारी अपने परिवार के साथ कैंट बोर्ड कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस नेता अकबर खान भी मौजूद थे।