Jabalpur News: नेमा हार्ट हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल में लगी आग

Jabalpur News: Fire broke out on the fifth floor of Nema Heart Hospital

Jabalpur News: नेमा हार्ट हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल में लगी आग

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मंगलवार की रात दीनदयाल चौक स्थित नेमा हार्ट हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल में अचानक आग लग गई। जिसके बाद पूरे हाॅस्पिटल में भगदड़ मच गई। हालात ऐसे बने की चादर के सहारे बुजुर्ग मरीज को नीचे उतारा गया। हालांकि की दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि आग अस्पताल की पांचवीं मंजिल में लगे फ्लैक्स में भड़की थी, जिसने कुछ ही समय में बिखराव रूप धारण कर लिया था। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि मुख्य मार्ग से बारात निकल रही थी, इसी दौरान की गई आतिशबाजी की चिंगारी हास्पिटल की पांचवीं मंजिल में लगे फ्लेक्स में गिरी और आग भड़क उठी।

प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने यह जानने के लिए भी कदम उठाए हैं कि क्या अस्पताल में अग्निशमन उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था थी या नहीं। वर्तमान में अस्पताल की इमारत को खाली कर दिया गया है और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।