Jabalpur News: हाईवा में घुसा ट्रक, चालक की मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। भेड़ाघाट थानांतर्गत बहदन पुल के समीप सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना में मृत हुआ चालक केबिन में इस कदर फस गया था कि उसकी बॉडी को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बिजौरी निवासी भूरा ठाकुर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7907 में मक्का लोडकर मंडी ले जा रहा था। तभी बहदन पुल के समीप ट्रक अचानक खड़े हुए हाईवा में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन में भूरा बुरी तरह फस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक काफी देर तक केबिन से नीचे आधा लटका रहा लेकिन उसका शव बाहर नहीं निकल पा रहा था, जिसे निकालने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगा। भूरा के साथी ने बताया कि वह ट्रक चलाने में बिल्कुल ट्रेंड था, बहुत कम उम्र से गाड़ी चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा है। उसके साथी ने बताया कि वह किसी प्रकार का नशा भी नहीं करता था, फिर अचानक इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया, यह बात समझ से परे है।
इधर,पाटन के कोनी में भी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक हरिद्वार से रायपुर जा रहा था। जिसमें पंचवटी कंपनी का आचार और इलेक्ट्रिक सामान लोड था। घायल चालक ने बताया कि मोड़ के पास पहुंचकर ट्रक का प्रेशर पाइप खराब हो गया, जिससे ब्रेक नहीं लग पाया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से उसमें रेलिंग आदि लगाया जाना चाहिए ताकि बड़े हादसे को रोका जा सके।