Jabalpur Breaking News: 17 बार भेजा पत्र,जब जबाव नहीं मिला तो EOW ने जिला अस्पताल में दी दबिश मेडिकल रिम्बर्समेंट बिल घोटाले का मामला

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। दीपावली से ठीक पहले आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने आज गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंच सबको चौंका दिया। वहीं कईयों की नींद हराम कर दी।
बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम मेडिकल रिम्बर्समेंट बिल घोटाले का मामला में लगातार जिला अस्पताल प्रबंधन से दस्तावेज की मांग कर रहा था।
सूत्रों की मानें तो ईओडब्ल्यू साल 2009 से 2020 के बीच मेडिकल रिम्बर्समेंट बिल व अन्य दस्तावेजों को मांग रहा था। लेकिन 17 बार पत्र लिखने के बाद भी जब जबाव नहीं मिला तो गुरुवार को टीम ने जिला अस्पताल के एकाउंट सेक्शन से दस्तावेजों को जप्त कर लिया।