Jabalpur News: दशहरा बीतेगा पानी की किल्लत में, मेन राइजिंग लाइन की रिपेयरिंग में लगेंगे कुछ और दिन

Jabalpur News: दशहरा बीतेगा पानी की किल्लत में, मेन राइजिंग लाइन की रिपेयरिंग में लगेंगे कुछ और दिन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट की मेन राइजिंग लाइन फूटने से अधिकांश प्रभावित क्षेत्र में तो सामानांतर लाइन से सप्लाई चल रही है लेकिन जिन क्षेत्रों में वाटर सप्लाई नहीं हो पा रही है, वहां के वाशिंदों को अभी एक सप्ताह और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुधार कार्य चल रहा है लेकिन अभी उसमें करीब एक सप्ताह का और वक्त लग सकता है। बताया जा रहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में टैंकर भी नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे त्योहार के वक्त लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि मेन राइजिंग लाइन फूटने से बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज, गुलौआ, राइट टाउन, रामेश्वरम कॉलोनी, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदर टेरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, न्यू शोभापुर, राजीव नगर, कोगवा, करमेता, शिवनगर, अमखेरा, रवींद्र नगर, सुहागी और खैरी में तो बायपास लाइन से सप्लाई कर दी गई लेकिन कोतवाली, मोतीनाला, , देवताल और सूपाताल में पानी की सप्लाई नहीं हुई। जहां सप्लाई हो रही है, वहां मुश्किल से 10 से 15 मिनट ही सप्लाई हो रही है, जिससे लोग अपना कामधाम छोड़कर पानी के जुगाड़ में ही भटक रहे हैं।