Jabalpur News: शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस पर युवा विचार मंच ने किया याद

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रविवार 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा स्थल कटंगा चौक गोरखपुर में सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह टीटू एवं सचिव डिम्पी बिन्द्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस पर प्रतिमा स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सुबह माल्यार्पण के दौरान बड़ी संख्या में युवा विचार मंच के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।