Jabalpur News: कटनी मामले में बोले पटवारी; बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा हुआ उजागर

कटनी जीआरपी थाने में महिला निरीक्षक द्वारा एक वृद्ध महिला और किशोर की गई

Jabalpur News: कटनी मामले में बोले पटवारी; बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा हुआ उजागर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कटनी जीआरपी थाने में महिला निरीक्षक द्वारा एक वृद्ध महिला और किशोर की गई पिटाई का छह माह पुराना वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना पर सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला। पटवारी बोले इस घटना ने बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा  उजागर कर दिया है। वे कटनी पीड़ित परिवार से मिलने जाने के दौरान जबलपुर अंधमूक बायपास में कांग्रेस नेताओं से मिलने रूके थे।

इधर बताया जाता है कि छह माह पूर्व झर्राटिकुरिया निवासी कुसुम वंशकार व उसके नाती को जीआरपी थाना लेकर आई थी। थाना प्रभारी ने अपने चेंबर में दोनों को बंद कर डंडे से उनकी पिटाई की। थाना प्रभारी के साथ ही कुछ पुलिसकर्मी भी दोनों को पीटते वीडियो में नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मामले को लेकर पीसीसी चीफ के ट्वीट पर रेल एसपी शिमाला प्रसाद ने ट्वीट किया है। जिसमें उनका कहना है कि वीडियो अक्टूबर 2023 का है। जिसमें जो युवक है उसके खिलाफ 19 मामले दर्ज है और वह निगरानीशुदा बदमाश है। युवक पर पिछले साल फरार होने पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसपी रेल ने लिखा है कि अप्रैल माह में जिलाबदर का आदेश जारी किया गया था। तथ्य सामने आने बाद थाना जीआरपी को हटाया गया है और पूरे मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=gza-vkioiKI