Jabalpur News: सरपंच पति को गोली मारने वाले गिरफ्तार, केस वापस लेने दबाव बना रहा था दुर्गेश

Jabalpur News: Those who shot the Sarpanch's husband arrested, Durgesh was pressuring them to withdraw the case.

Jabalpur News: सरपंच पति को गोली मारने वाले गिरफ्तार, केस वापस लेने दबाव बना रहा था दुर्गेश

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। थाना भेडाघाट अंतर्गत 23 अक्टूबर को आकाश ढाबे के बाहर घुंसौर निवासी युवक दुर्गेश पटेल पर गोलियां चलाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि हमले में घायल दुर्गेश की पत्नी रानू पटेल ग्राम घुंसौर ग्राम सरपंच है तथा क्षेत्रीय राजनैतिक एवं व्यवसायिक प्रतिद्वंदता है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये। फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए अजीत उर्फ अज्जू लोधी निवासी ग्राम घुंसौर थाना शहपुरा, दौलत सिंह उर्फ बंटू निवासी ग्राम सहसन थाना पाटन एवं जितेन्द्र उर्फ जित्तू निवासी ग्राम सहसन हाल भदरवारा थाना पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दुर्गेश पटेल शहपुरा में पंजीबद्ध प्रकरण में राजीनामा करने के लिये अजीत उर्फ अज्जू लोधी और परिवार वालों पर दबाव बना रहा था।

कुछ दिन पहले राजीनामा हेतु दबाव बनाने के लिये अजीत उर्फ अज्जू के भाई के साथ भी मारपीट की थी। इसी के चलते जित्तू ने दुर्गेश पर जान से मारने की नीयत से देशी पिस्टल से फायर किया पहली गोली नहीं लगी, दूसरा फायर करने पर दुर्गेश की पीठ में गोली लगी और तीसरा फायर करने के प्रयास में गोली पिस्टल में फंस गई. दुर्गेश ढाबे के अंदर भाग गया तथा जित्तू उर्फ जितेन्द्र एवं बंटू उर्फ दौलत जित्तू की कार में बैठकर भाग गये।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/qjR7EmK1m20

अजीत उर्फ अज्जू वहीं पीछे जाकर छिप गया बाद में वापस आकर मोटर साइकिल से बंटू उर्फ दौलत उसे वापस लेकर गया तथा तीनों अपने-अपने घर चले गये। आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त टीवीएस राईडर मोटर साइकिल एवं हुण्डई आई ग्राम सहसन से तथा घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन में एक मिस कारतूस फंसा हुआ को ग्राम भदरवारा सामुदायिक भवन के पीछे से एवं 2 कारतूस ग्राम घुंसौर से जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरुद्ध कराया गया।