Jabalpur News: स्विफट कार में बैठे बदमाश बना रहे थे बस में डकैती डालने की योजना, अचानक जा पहुंची पुलिस
Jabalpur News: The miscreants sitting in the Swift car were planning to rob the bus, suddenly the police arrived

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। खितौला बैंक डकैती के बाद से पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर दिया है। जिसके चलते एक बस में होने वाली लूट से पहले ही पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी एक कार में सवार हो इंदौर से भोपाल होते हुए जबलपुर आने वाली बस में डकैती के लिए धारदार हथियार और कट्टे लेकर घात लगाए बैठे थे। अब पुलिस सभी आरोपियों के पुराने अपराध खंगाल रही है। वहीं सभी के खिलाफ धारा 310(4), 310 (5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
पाटन थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटरा बेलखेड़ा निवासी सुक्कू लोधी अपने अन्य 4 साथियों के साथ महुआ खेड़ा रोड किनारे काले रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 35 सीए 3507 में बैठा हुआ है, उनके पास देशी कट्टा, रॉड, डंडा, तलवार भी हैं। थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और अपनी निगरानी में पुलिस टीम लेकर मुखबिर के बताए स्थान महुआ खेड़ा भेजा।
पुलिसकर्मियों ने आरोपियों की बात सुनी, तो स्विफट कार में बैठा सुखदेव अपने साथियों से यात्री बस को स्पीड ब्रेकर के पास रोककर यात्रियों को लूटने की बात कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी की और कार में बैठे व्यक्तियों को पकड़ा लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नवल सिंह पिता टेक सिंह लोधी 31 वर्ष, आशीष लोधी पिता गिरवर सिंह लोधी 31 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मढ़ पिपरिया, महेन्द्र सिंह लोधी पिता नन्हे भाई लोधी 36 वर्ष निवासी भमक पड़रिया, सुखदेव सिंह उर्फ सुक्कू लोधी पिता मेन सिंह लोधी 28 वर्ष निवासी ग्राम कटरा बेलखेड़ा और कार चालक ने मुकेश लोधी पिता स्व. गोविन्द सिंह लोधी 24 वर्ष निवासी आधारताल बताया।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पाटन होकर निकलने वाली यात्री बस में डकैती डालने की योजना बनाई थी, जिसे रात को अंजाम दिया जाना था। डकैती की योजना बनाते हुए आरोपियों को अस्त्र-शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह राजपूत, उप निरीक्षक आकाशदीप, प्रधान आरक्षक विनय, आरक्षक गंगाराम, धनंजय, रिंकेश पाठक, रिंकू यादव, दीपक, रामगोपाल, विनय की उल्लेखनीय भूमिका रही।