Jabalpur Breaking News: डुमना एयर पोर्ट से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया बंग्लादेशी युवक
Jabalpur Breaking News: Bangladeshi youth caught in suspicious condition from Dumna Airport

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मंगलवार को डुमना एयर पोर्ट कैंपस में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को केंद्रीय सुरक्षा बल ने पकड़ा है। प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया कि उक्त युवक बंग्लादेशी है, जो ट्रेन मार्ग से जबलपुर पहुंचना बता रहा है। वह डुमना विमान तल तक कैसे और क्यों पहुंचा पुलिस पड़ताल कर रही है। भाषाई समस्या आने के चलते एक ट्रांसलेटर भी बुलाया गया है।
दरअसल, डुमना तल से ही लग हुए क्षेत्र में देश की की आयुध निर्माणियां स्थित है । वहीं नजदीक ही सैन्य सेंटर्स भी मौजूद है। इस लिहाज से सुरक्षा एजेंसियों की नजर में हमेशा उक्त पूरा क्षेत्र पर रहती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक अपना नाम रहमत अली बता रहा है। वह बंगला भाषा बोल रहा है। युवक ने खुद को रामचंद्रपुरा निवासी होना बताया है। युवक पूछताछ से बचने के लिए खुद को मानसिक रोगी साबित करने में जुटा है। सूत्रों की मानें तो युवक पुलिस को बहकाने का प्रयास कर है।