Jabalpur News: गोराबाजार में मंदिर हटाने को लेकर बवाल, कैंट बोर्ड के अमले को बैरंग लौटाया
Jabalpur News: Ruckus over removal of temple in Gorabazar, Cantt Board staff returned empty handed

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बुधवार को गोराबाजार मुख्य पर स्थित पहलवान बाबा का मंदिर हटाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, आर्मी सेंटर से लगी नेशनल हाईवे 12 ए की खुली जमीन में बने वर्षों पुराने पहलवान बाबा (मढिया) मंदिर को हटाने के लिए सुबह 12 बजे कैंट बोर्ड, आर्मी स्टेशन सेल का अमला मौके पर पहुंचा था।
लेकिन स्थानीय लोगों ने यह कहते हुए कार्यवाही का विरोध कर दिया कि उक्त जमीन कैंट बोर्ड की नहीं है, लिहाजा वो मंदिर को नहीं तोड़ सकते हैं। जब विरोध काफी देर तक जारी रहा तो स्थिति से कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिनेश कुमार झांगू को अवगत कराया गया।
खबर से सम्बंधित वीडियो -
ऐसा बताया जाता है कि कैंट बोर्ड अध्यक्ष ने एसडीएम कैंट से संपर्क साधते हुए मौके पर जिला प्रशासन का सक्षम अधिकारी भेजने की बात कही। दोपहर करीब तीन बजे मौके पर तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने ने कैंट बोर्ड के अधिकारियों और क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा की।
जिसके बाद यह तय किया गया है पहले जमीन के मालिकाना हक के संबंध में स्थिति को साफ किया जाएगा। इसके बाद ही मंदिर हटाने की कार्यवाही को लेकर निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद कैंट बोर्ड का अमला बैरंग लौट आया।