Jabalpur News: घर के बाहर खड़े हिस्ट्रीशीटर पर हमला, हवाई फायरिंग
Jabalpur News: Attack on history sheeter standing outside the house, aerial firing
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थानाक्षेत्र के झंडा चौक में घर के बाहर खड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि झंडा चौक में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश आकाश गंगू यादव सोमवार की रात अपने घर के बाहर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था।
उसी दौरान पीछे से उस पर मोहल्ले में ही रहने वाले पुराने बदमाश मधु ठाकुर और अज्जू प्रजापति ने हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि रिवाल्वर की बट मारकर उसे घायल किया गया है।
वहीं हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद परिजन घायल को रांझी अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। घायल ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की लेकिन वह किसी तरह बच गया। घायल भी हिस्ट्रीशीटर है, जिसका पूर्व में आरोपियों के साथ कोई विवाद हुआ था, संभवत: इसी खुन्नस को भुनाने के लिए उन दोनों ने घटना को अंजाम दिया।