जबलपुर में परम पूजनीय ब्रह्मलीन महंत बाबा मोहन दास जी का छठवां वार्षिक वर्षी महोत्सव मनाया गया।

जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से एवं अन्य प्रदेशों से संतों का आगमन हुआ तथा विशेष रूप से प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता श्रद्धेय पंडित श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का आगमन हुआ। नर्मदा जी नाव घाट में स्वस्तिवाचन के साथ माता पूजन अर्चन किया, आचार्य के साथ, इस कार्यक्रम को परम पूजनीय श्री महंत स्वामी त्रिलोक दास जी महाराज एवं डॉक्टर स्वामी देवस्वरूपानन्द जी महाराज के पूरे नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। अनिरुद्धाचार्य जी द्वारा आशीर्वचन भक्तों को दिए गए उनकी मधुर वाणी के साथ सारे भक्त एक ताल में झूम गए चारों तरफ राधे कृष्ण, नारायण का जाप और मदमस्त होकर सभी ने महाराज जी की छठी पुण्यतिथि जोर-शोर से मनाई गई। नेशनल फाउंडेशन द्वारा सभी संतो स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उदासीन बड़ा अखाड़े से परम पूजनीय महंत लवचंद्र दास जी महाराज एवं उदासीन मठ कुरुक्षेत्र से पूजनीय महंत त्रिवेणी दास महाराज महंतो अनिल आनंद उदासीन तथा पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू तथा भाजपा नेता अभिलाष पांडे जी बड़ी संख्या में स्थित एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यह पूरा कार्यक्रम बाबा मोहन दास धाम ग्वारीघाट में संपन्न हुआ मोहन धाम आश्रम में सारे संत महंतों का स्वामीयों का एक ही स्थान पर एक साथ हुआ आगमन,महंत स्वामी त्रिलोकदास जी महाराज , उदासीन , मोहनधाम, जगतगुरू सुखानंद द्वाराचार्य श्री स्वामी राघवदेवाचार्य जी महाराज राष्ट्रीय संत श्रद्धेय श्री अनिरुद्धाचार्य जी , श्री गोरी गोपाल आश्रम श्री वृन्दावन धाम विष्णु धाम पूज्य स्वामी श्री पगलानंद जी महाराज ,पूज्य साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी जी , भोपाल पूज्य स्वामी श्री अनिलानंद जी महाराज , भोपाल ,पूज्य स्वामी श्री मुकुंददास जी , गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी श्री तुलसीदास जी महाराज , भोपाल ,पूज्य स्वामी लाल बाबा जी महाराज , मंडला ,पूज्य स्वामी श्री लवचन्द दास जी , सोनकच्छ ,पूज्य स्वामी श्री त्रिवेणीदास जी , कुरुक्षेत्र , हरियाणा, पूज्य स्वामी डॉ अरुणेश कृष्ण शास्त्री जी महाराज ,पूज्य स्वामी श्री प्रेमनारायण दास जी महाराज , उदासीन आदि सभी संत उपस्थित रहे। शानदार संगीतमय शुरूआत की वर्षा यादव जी द्वारा , ढोल धमाके के साथ स्वामी जी का स्वागत हुआकार्यक्रम के विशेष सहयोगी रहे मां नर्मदा तीर्थ दर्शन समिति के अध्यक्ष प.दीपक द्विवेदी ,सुश्री सोनिया वाकुलकर नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ,हरजीत सिंह बब्बू, रोहित तिवारी हीरा, प. समीर दिक्षित, ईशान नायक, अभिलाष पांडे, संदीप जैन, ओमकार दुबे, पंकज जसवानी, मनीष अग्रवाल, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता, राहुल अहूजा, अशोक तलरेजा, आकाश पटेल, रामजी अग्रवाल, सहित कई भक्तों में उपस्थित रहे। जबलपुर से ऋषभ रजक की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=X2BHhXJ0efA