वार्ड क्रमांक 15 के मेन रोड की पुलिया हुई जर्जर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा आपको बता दें
वार्ड क्रमांक 15 के मेन रोड की पुलिया हुई जर्जर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा आपको बता दें कि बरेली नगर के वार्ड क्रमांक 15 में जो जर्जर पुलिया है वहां से एक रोड बढ़ाई माता के लिए गया है और एक रोड सुल्तानपुर दूंगा के लिए और एक रोड प्रिंसटन कॉलेज हनुमानगढ़ी के लिए गया है बता दें कि यह शहर का मुख्य रोड है जहां से वाहनों एवं आमजन का ज्यादा से ज्यादा आना जाना लगा रहता है यदि जल्द से जल्द इस पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है आपको बता दें कि अधिकतम नगर के 15 वार्डों में यही हाल बना हुआ है विकास के नाम पर केवल नेताओं की जुमलेबाजी है नगर में 15 वर्ष पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश पाठक के कार्यकाल में यह रोड का निर्माण किया गया था जब से कोई रोड निर्माण कर नगर में नहीं हुआ है बता दें कि नगर में नगर सरकार भी बीजेपी की है और प्रदेश में भी और केंद्र में भी अब देखना यह है कि बरेली नगर में विकास कब पैदा होगा यह बरेली नगर के लोग इंतजार कर रहे हैं बरेली जिला रायसेन से गोविंद डागर की रिपोर्ट