NH12 की दुर्दशा हुई गंभीर आपको बता दें कि बरेली नगर का मुख्य मार्ग एनएच 12 भोपाल जबलपुर रोड जहां से आज भी हजारों वाहनों का आना जाना लगा हुआ है उबड़ खाबड़ गड्ढों में तब्दील हो गया है इस रोड निर्माण को लेकर नगर के सभी संगठनों एवं व्यापारी संघ के अध्यक्षों द्वारा एसडीएम कलेक्टर एवं प्रदेश सरकार तक ज्ञापन दिए गए लेकिन यह 15 वर्षों से राज कर रही अंधी बहरी सरकार को ना दिखाई देता ना सुनाई देता इस रोड पर आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा है कई लोगों ने अपनी जान गवा दी अभी पिछले माया राजेश
NH12 की दुर्दशा हुई गंभीर आपको बता दें कि बरेली नगर का मुख्य मार्ग एनएच 12 भोपाल जबलपुर रोड जहां से आज भी हजारों वाहनों का आना जाना लगा हुआ है उबड़ खाबड़ गड्ढों में तब्दील हो गया है इस रोड निर्माण को लेकर नगर के सभी संगठनों एवं व्यापारी संघ के अध्यक्षों द्वारा एसडीएम कलेक्टर एवं प्रदेश सरकार तक ज्ञापन दिए गए लेकिन यह 15 वर्षों से राज कर रही अंधी बहरी सरकार को ना दिखाई देता ना सुनाई देता इस रोड पर आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा है कई लोगों ने अपनी जान गवा दी अभी पिछले माया राजेश चौधरी अपनी स्प्लेंडर बाइक से फिसलने से ट्रक के नीचे आने पर मरते मरते बचे जिस पर से उस व्यक्ति में 12 नंबर रोड बनवाने को लेकर पिपरिया नाके पर आमरण अनशन पर बैठ गया था फिर कलेक्टर रायसेन के कहने पर आमरण अनशन तोड़ा गया। ऐसे में सवाल इस बात का है कि केंद्र से लेकर नगर तक एक ही सरकार है फिर रोड निर्माण क्यों नहीं हो रहा है जबकि हमारे प्रधानमंत्री अपने दोस्तों को हजारों करोड़ों का लोन दे रहे हैं और हजारों करोड़ों का लोन माफ कर रहे हैं अरे भाई 10 50 करोड़ बरेली नगर को भी दे दो तो बरेली नगर में भी विकास पैदा हो जाए बरेली जिला रायसेन से गोविंद डागर की रिपोर्ट