आज समग्र उत्तरदायित्व दिवस मनाया गया। कदम संस्था के संस्थापक
आज समग्र उत्तरदायित्व दिवस मनाया गया। कदम संस्था के संस्थापक श्री योगेश घनौरे जी के जन्मदिन के उपलक्ष में फलदार आम का वृक्ष एवं औषधि युक्त नीम का पौधा लगाया गया। ठीक 10:00 बजे, कैलाश गुप्ता जी एवं हमारे शहर के प्रथम नागरिक जगत बहादुर अन्नू महापौर ,श्रीमती गीता शरद तिवारी जी, जिनकी शादी की सालगिरह थी 54बि वर्षगांठ रही। लाडी भैया का भी जन्मदिन रहा। इस उपलक्ष में योगेश जी के जीवन के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ। एक ऐसा व्यक्ति जो अपने जीवन की हर कठिनाइयों को पार करके एक प्रण लेकर 19 वर्षों से लगातार प्रतिदिन 10:00 बजे एक पौधा रोपित करते है। चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में हो, कहीं पर भी जा रहा हो ,मगर अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखकर उसका पालन करना सदाचारी पुरुष का व्यक्तित्व बताता है। उनके जीवन के बारे में जितनी भी बातें की जाए कम होगी, एक ऐसी घटना सुनकर…