मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा और उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम की संयुक्त पत्रकार-वार्ता
मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा और उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम की संयुक्त पत्रकार-वार्ता ----- भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री रंजना बघेल के आतंक से भयभीत निर्वासित जीवन जीने को मजबूर है सामाजिक कार्यकर्ता ----- एक विरोधी पर जानलेवा हमले के बाद अपने गुर्गों को संरक्षण देने के साथ ही अगला टार्गेट भी देती हैं रंजना बघेल ----- सामाजिक कार्यकर्ता राजू पंवार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों पर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुई है कोई कठोर कार्यवाही ----- आरोपियों के साथ ही रंजना बघेल पर भी षड्यंत्र में शामिल होने का प्रकरण दर्ज हो ----- रंजना बघेल को अविलंब पार्टी से निष्कासित करे भारतीय जनता पार्टी: कांग्रेस आज इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से हम सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मदमस्त, अहंकारी, निरंकुश, अत्याचारी, भ्रष्ट, तानाशाह और आपराधिक चरित…