1 view 12 May 2023
देवास के सतवास थाने मैं कृषि मंत्री कमल पटेल गुरुवार देर रात अचानक से पहुंचे और टीआई सहित पूरे स्टाफ को बर्खास्त करने की बात कह दी
कृषि मंत्री कमल पटेल राजस्थान प्रवास के बाद इंदौर से हरदा के लिए जा रहे थे रास्ते में उन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया पुलिस और प्रशासन की इस लापरवाही की शिकायत की इसके बाद तम तमाए कृषि मंत्री कमल पटेल रात करीब 11:00 बजे थाने पहुंच गए इस लापरवाही पर टीआई अमित सिंह जादौन सहित पूरे स्टाफ की क्लास लगा दी
मंत्री पटेल ने टीआई से कहा तुमको शर्म आनी चाहिए 5 दिन से डंपर रोड पर खड़ा हुआ है इसके कारण 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं उसके बाद तुम्हारी पुलिस करती क्या है तुम करते क्या हो तुम्हें तन्खा मिलती है
टीआई ने कहा मैं ट्रेनिंग पर गया था इस पर मंत्री पटेल ने कहा तुम ट्रेनिंग पर गए थे तो तुम्हारा था ना क्या कर रहा था अभी मेरे सामने 5 लो…
https://www.youtube.com/watch?v=MMXHDttKuXY&t=77s