सिलवानी पुलिस द्वारा अंधे हत्या काण्ड में आरोपी गिरफ्तार

सिलवानी पुलिस द्वारा अंधे हत्या काण्ड में आरोपी गिरफ्तार थाना सिलवानी अंतर्गत दिनांक 20/04/23 को सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम पठा जोड के पास देवेन्द्र रघुवंशी के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है शव के चेहरे को कुचला गया है उक्त सूचना पर सिलवानी पुलिस टीम मौ पर पहुँची देखा की मौके पर एक युवक उम्र करीब 25 वर्ष का शव जिसके चेहरे पर बड़े पत्थर से चोट पहुचा कर पहचान छुपाने का प्रयास कर एवं गले में रूमाल बांधकर हत्या करने का तथ्य मिलने पर सूचनाकर्ता ललित रघुवंशी निवासी ग्राम पठापौडी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 100/23 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध किया गया शव पंचनाम के दौरान मृतक की पेंट की जेब में एक आधार कार्ड, एक पॉकेट डायरी जिसमें एक टेलिफोन नंबर लिखा था उक्त टेलिफोन नंबर लिखा था उक्त टेलिफोन पर बात करने पर एक महिला ने फोन उठाया ए…

https://www.youtube.com/watch?v=_ssS3gTfHpU&t=131s