कनेरागौड़ ग्राम मैं शक्ति केंद्र की बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री शामिल हुये |

कनेरागौड़ ग्राम मैं शक्ति केंद्र की बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री शामिल हुये | भोपाल | प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नया निर्माण हुआ है। 21वीं सदी का भारत अब नई सोच नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है। श्री राजपूत ने कहा कि अगर विकास का सही मूल्यांकन करना है तो पुराने समय में झांक कर देखो जहां विकास के नाम पर सिर्फ वादे हुआ करते थे लेकिन भाजपा ने जमीन पर काम करके दिखाया है। गांव-गांव में सड़कों का जाल हर वर्ग के लिये योजनायें महिला सशक्तिकरण शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय ऐसे उदाहरण है जिससे पता चलता है कि राष्ट्रहित के बारे में जो पार्टी काम करती है वह झूठे वादे नहीं काम करके दिखाती है। यह बात राजस्व एवं परिवहन श्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा के ग्राम कनेरागौड़ में आयोजि…

https://www.youtube.com/watch?v=WQrW5ikKMVE