प्रधानमंत्री मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व विधान सभा
प्रधानमंत्री मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व विधान सभा हितग्राहि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया हे , कार्यक्रम में 700 हितग्राही उपस्थित रहे जिनमे लाडली बहिना योजना,खाद्य हितग्राही योजना ,स्वास्थ योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में गिर्राज कंसाना जी द्वारा अतिथि स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, श्री मुन्नालाल गोयलजी मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा हितग्राहियों को संबोधित किया, जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी जी ने प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री जी की हितग्राही योजना की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को लाभ दिलाने की बात कही, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी ने भी भाजपा की नीति रीति की बात कही मुख्य मुख्यातिथि श्री भारत सिंह कुशवाह जी मंत्री मध्य प्रदेश शासन रहे ,मंत्री भारत सिंह जी ने मोदी जी एवं मुख्यमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रकाश डाला, मंच का सफल आयोजन मनोज दुबे जिला संयोजक , हितग्राही कार्यक्रम के संयोजक जी ने किया, कार्यक्रम में आभार अमित जादौन जी ने किया,कार्यक्रम में हितग्राहियों को पत्रक वितरित किए एवं हितग्राहियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गयी, कार्यक्रम में संभागीय मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति जी, पारस जैन, भानु जैन, राकेश कटारे जी ,अनिल कुमार, डॉ निरंकारी जी , योगेश अग्रवाल जी ,हर्ष जरेनिया जी पूर्व / वर्तमान पार्षदगण,एवम मंडल अध्यक्ष , जिला अंत्योदय प्रकोष्ठ उपस्थित रहे, लोकेशन ग्वालियर ग्वालियर से राजेंद्र जैन की रिपोर्ट