आचंलिक पत्रकार संघ का मिलन समारोह एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न|
आचंलिक पत्रकार संघ का मिलन समारोह एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न| (4 no khabr )महिदपुर। रविवार को आंचलिक पत्रकार संघ का मिलन समारोह तथा कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानिय महारानी चंदावती वाचनालय हाल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र टांक उपस्थित रहे | तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष अभय सुराना द्वारा की गई। विशेष अतिथी के रुप प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक, उपाध्यक्ष इसरार कुरेशी तथा रमेश गोड़ महामंत्री रमेश चंद्र सोनी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की छवी पर माल्यार्पणकर दीप प्रज्जवलन के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। परंपरानुसार अतिथियों का पुष्पमाला से सम्मान महिदपुर ब्लॉक अध्यक्ष ओम सोनी, उपाध्यक्ष कमल बोहरा, कमल सेन, विशाल शर्मा, सचिव सुनिल जैन रामसना, संयुक्त सचिव राजमल कछ…