संतो द्वारा किया गया रक्तदानबैसाखी के पावन पर्व एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में

संतो द्वारा किया गया रक्तदान बैसाखी के पावन पर्व एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में नेशनल मीडिया!! फाउंडेशन द्वारा श्री मोहन धाम आश्रम ग्वारीघाट रोड गीता धाम के बाजू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया श्री महंत श्री महंत बाबा त्रिलोक दास उदासीन द्वारा रक्तदान किया गया मथुरा से आए हुए संत स्वामी देव स्वरूपानंद महाराज आदि भक्तो ने किया रक्तदान। रक्तदान करना बहुत ही पुण्य कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना यह संदेश के साथ शिविर संपन्न हुआ। यह रहे उपस्थित सुश्री सोनिया वाकुलकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मोहबे विपिन कुर्ला राजेंद्र चौबे मुन्ना लागोरी डॉ अर्चना शुक्ला नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर ब्लड बैंक डॉ श्रद्धा पंकज सोनी प्रवीण अग्रवाल राहुल आहूजा विपिन सुरेश ठाकुर सुरेश महोबे सक्सेना रजनी टंडन सुरेश ठाकुर कपिल मिश्रा अदिति त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे

https://www.youtube.com/watch?v=UOmpzlgIVFw