खेड़ा खजुरिया मेन रोड की पुलिया में ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम भुगत रही

मध्य प्रदेश उज्जैन। एम ,पी, के उज्जैन से डॉ रघुवीर सिंह राजपूत की रिपोर्ट। खेड़ा खजुरिया मेन रोड की पुलिया में ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम भुगत रही आम जनता। खेड़ा खजुरिया गांव में जगोटी की ओर से आने वाला मेन रोड की पुलिया का काम यहां का ठेकेदार बड़ी लापरवाही के साथ कर रहा है। गांव के लोग बता रहे हैं कि इस काम को चलते चलते लगभग 20 रोज से अधिक हो गए हैं। अभी तो इस पुलिया को सिर्फ खुदाई ही हुई हैं। इस पुलिया को पूरी करने में ना जाने कितना समय लगेगा। एक तरफ देखो तो बारिश का समय बहुत ही नजदीक आ गया है। यदि बारिश थोड़ी तेज हुई तो जगोटी की ओर से आने वाले सारे वाहन का निकलना तो दूर की बात पांव पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि इस नाले में पहले भी पुलिया के ऊपर पानी निकलता था ।अधिक पानी आने के कारण गांव की निचली बस्ती में पानी भी घुसेगा। जिससे ग्रामीण ज…

https://www.youtube.com/watch?v=5hdq-0vExDY