पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की खंडवा जिले के हरसूद में आयोजित

पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की खंडवा जिले के हरसूद में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के मुख्य बिंदु 9 जून 2023 * आज से 40 साल पहले मैं छिंदवाड़ा से सुना करता था कि हरसूद बहुत उन्नत जगहों में से एक है , परंतु आज अन्य जगह हरसूद से आगे निकल गए और हरसूद विकास की दौड़ में पिछड़ गया। * हरसूद जो कि विकास का प्रतीक और व्यापार का केंद्र हुआ करता था वह आज आदिवासी पलायन की राजधानी बन कर रह गया है। भ्रष्टाचार की राजधानी बनकर रह गया। कुपोषण की राजधानी बन गया है। अवैध उत्खनन की राजधानी बनकर रह गया है। * खंडवा में किसान और आदिवासी भाई सबसे ज्यादा परेशान है बड़ी संख्या में आदिवासियों को पट्टे आवंटित नहीं हुए और जिन्हें मिले भी हैं वे पट्टों का स्थानांतरण नहीं करवा पा रहे। * आखिरी 5 महीनों में शिवराज जी की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है , सोच रहे हैं घो…

https://www.youtube.com/watch?v=tpvwJZOgpa0