शबे कद्र के मुबारक मौके पर रोजे के इफ्तार के कार्यक्रम में शामिल हुए मुकेश डेहरिया

शबे कद्र के मुबारक मौके पर रोजे के इफ्तार के कार्यक्रम में शामिल हुए मुकेश डेहरिया आज सिहोरा में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिस में मुख्य रूप से शामिल हुए मुकेश डेहरिया जी अजेंद्र गोल्हानी जी जनपद सदस्य अरविंद पटेल जी एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री केसरी प्रसाद गोल्हानी जी साहू समाज अध्यक्ष श्री विनोद गोल्हानी श्री हर लाल गोल्हानी जी नंदकिशोर सेठ जी पूर्व सरपंच श्री पुनाराम ऊइके धनाराम ऊ ईके किशन लाल गोल्हानी धनीराम प्रजापति गौतम मजूमदार सुरेंद्र गोल्हानी रमेश रजक एवं मुस्लिम समाज के सदर शेर जुमा खान साहब डॉ जलील अहमद फिरदौसी जी एडवोकेट आबिद फातमी जी एडवोकेट खलील अहमद फिरदौसी जी शहीद खान जी एवं तमाम मुस्लिम समुदाय के मेंबराने शरीक हुए सभी ने बैठकर एक साथ रोजा इफ्तार किया एवं अमन चैन की दुआ मांगी==N M F न्यूज़ से जिला सिवनी ब्यूरो चीफ मोहसिन रजा सानू की खास रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=zB1zokQnp9Y