मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हरदा जिले का दौरा कल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हरदा जिले का दौरा कल.......... ______ लाडली बहना सम्मेलन को करेंगे संबोधित ..... _______ मंत्री कमल पटेल का सभी से सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह......... _______ भोपाल /हरदा ।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को प्रातः 11 बजे हरदा जिले के रहटगांव पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हरदा जिले के आगमन पर कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने एक संदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के साथ-साथ हरदा जिले की लाडली बहनों के प्यारे भैया शिवराज सिंह शिवराज सिंह हरदा जिले के रहटगांव पधार रहे है। जिले की सभी लाडली बहनों, बेटियों, माताओं बुजुर्गों, युवाओं , किसानों मजदूरो , व्यापारी भाइयों पार्टी कार्यकर्ताओं , चुने हुए जनप्रतिनिधियों पंच से सरपंच जिला पंचा…

https://www.youtube.com/watch?v=rrEEPf6tr_o&t=2s